Welcome to Barwala Block (Hisar)

बवानी खेड़ा में नकदी समेत कीमती सामान चोरी:घर का तोड़ा ताला, हिसार में नौकरी पर गया हुआ था पीड़ित

          

आज भी एक्टिव रहेगा मानसून:6 जिलों में बारिश के आसार; 24 घंटे 3 जिलों में हुई बारिश, गिरा तापमान

          

बरवाला में शहरी वोटर पर कांग्रेस-भाजपा की नजर:चेयरमैन ज्वाइन कर चुके कांग्रेस; पूर्व चेयरमैन समेत कई पार्षद-पूर्व पार्षद BJP में शामिल

          

हांसी में घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी:नेहरु रोड़ पर छोड़ कर भागे चोर, बैटरी मिली गायब, जांच शुरू

          

सेहतनामा- गहरी थकान के बाद भी क्यों नहीं आती नींद:क्या बॉडी का सर्केडियन रिद्म बिगड़ गया है, कॉफी, मोबाइल और स्ट्रेस भी है कारण

          

बरवाला के वेदामृता हॉस्पिटल के डायरेक्टर का हुआ रोड एक्सीडेंट ,बाल बाल बचे

बरवाला हिसार रोड पर हादसा होने के कारण एक गाड़ी के पलटने की जानकारी मिली |

मिली जानकारी के अनुसार बरवाला के वेदामृता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. शुभम जी व् एक अन्य युवक बेलोरो गाड़ी में सवार हो कर हिसार की तरफ जा रहे थे

बताया जाता है कि गाड़ी का एक्सीडेंट आगे चल रही गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ ,आगे चल रही गाड़ी के ब्रेक लगाने के कारण बेलोरो गाड़ी में बैठे डॉ शुभम जी ने भी ब्रेक लगा कर रोकने का प्रयास किया ,गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिससे बेलोरो गाड़ी सड़क के साइड में लगे लोहे के प्लेटो से टकरा कर पलट गयी

गनीमत रही कि गाड़ी में सवार दोनों को गाड़ी के पलटने के कारण हलकी चोट आई , जिससे तुरंत हिसार के सरकारी हस्पताल में रेफर किया गया, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दी गयी

वेदामृता हॉस्पिटल: बरवाला के हिसार रोड पर स्थित यहं हॉस्पिटल आयुर्वेद पद्धति द्वारा हजारों मरीजो का इलाज कर चूका है इस हॉस्पिटल में केरला के स्पेसिलिस्ट डॉ. की टीम जो आयुर्वेद द्वारा हर गंभीर बीमारी का सफल इलाज करते है

Spread the love