Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

बरवाला के वेदामृता हॉस्पिटल के डायरेक्टर का हुआ रोड एक्सीडेंट ,बाल बाल बचे

बरवाला हिसार रोड पर हादसा होने के कारण एक गाड़ी के पलटने की जानकारी मिली |

मिली जानकारी के अनुसार बरवाला के वेदामृता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. शुभम जी व् एक अन्य युवक बेलोरो गाड़ी में सवार हो कर हिसार की तरफ जा रहे थे

बताया जाता है कि गाड़ी का एक्सीडेंट आगे चल रही गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ ,आगे चल रही गाड़ी के ब्रेक लगाने के कारण बेलोरो गाड़ी में बैठे डॉ शुभम जी ने भी ब्रेक लगा कर रोकने का प्रयास किया ,गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिससे बेलोरो गाड़ी सड़क के साइड में लगे लोहे के प्लेटो से टकरा कर पलट गयी

गनीमत रही कि गाड़ी में सवार दोनों को गाड़ी के पलटने के कारण हलकी चोट आई , जिससे तुरंत हिसार के सरकारी हस्पताल में रेफर किया गया, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दी गयी

वेदामृता हॉस्पिटल: बरवाला के हिसार रोड पर स्थित यहं हॉस्पिटल आयुर्वेद पद्धति द्वारा हजारों मरीजो का इलाज कर चूका है इस हॉस्पिटल में केरला के स्पेसिलिस्ट डॉ. की टीम जो आयुर्वेद द्वारा हर गंभीर बीमारी का सफल इलाज करते है

Spread the love