Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

बरवाला खबर : 12 वोट लेकर पार्षद दिनेश बजाज बने पीएसी मेंबर

नगर पालिका कार्यालय में शुक्रवार को नगर पार्षदों की एक बैठक हुई जिसमें पेमेंट अप्रूवल कमेटी के सदस्य का पार्षदों ने वोट डालकर चुनाव किया। वार्ड 2 से पार्षद दिनेश बजाज 12 वोट लेकर पीएसी मेंबर चुने गए। बैठक नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगर पालिका सचिव गौरव शर्मा, एमई अमित बेरवाल, जेई हितेंद्र राठी व लेखाकार नरेश शर्मा मौजूद रहे। बैठक में पार्षदों की आपसी सहमति न बनने के चलते। पेमेंट अप्रूवल कमेटी के सदस्य चुने जाने के लिये वोटिंग करवाने का निर्णय लिया गया। जिसमें वार्ड 10 से पार्षद सुमन नौथावत व वार्ड 2 से पार्षद दिनेश बजाज पर्चा भरा।

इसके पश्चात शहर के सभी 19 पार्षदों व नगर पालिका चेयरमैन ने अपना अपना वोट डाला। चुनाव प्रक्रिया के दौरान दिनेश बजाज को 12 पार्षदों का समर्थन प्राप्त हुआ जबकि वार्ड 10 की पार्षद सुमन नोथावत को 8 पार्षदों के वोट मिले। बैठक के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। गौरतलब है कि पेमेंट अप्रूवल कमेटी में पांच सदस्य शामिल रहते हैं। जिसमें नगर पालिका चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, नगर पालिका सचिव, संबंधित वार्ड का पार्षद तथा एक चुना हुआ पार्षद शामिल होते हैं। ये पांच सदस्यीय कमेटी नगर में हुए विकास कार्यों के दौरान अदा की जाने वाली राशि के बिलों को मंजूरी प्रदान कर सकेंगे।

 

 

Spread the love