Welcome To Barwala Block (HISAR)

बरवाला चेयरमैन और नगर पार्षद सीएम को सौंपेंगे मांगपत्र

Share

बरवाला| बरवाला नगर पालिका के चेयरमैन रमेश बैटरीवाला व नगर पार्षद 7 सितंबर को बहबलपुर में होने वाले सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम में शहर की विभिन्न समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में शहर में पालिका की जमीन पर करीबन 40-50 वर्षों से अधिक समय से काबिज लोगों को मालिकाना हक दिए जाने व बरवाला नगर पालिका का दर्जा नगर परिषद के तौर पर करने जैसी मांगें शामिल हैं। नपा चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने बताया कि सीएम को सौंपे जाने वाले ज्ञापन में नगर पार्षद व वे स्वयं मांग करेंगे कि अधिकारियों ने शहर के जिन वार्डों को अनाधिकृत आदि कहकर विकास कार्य करवाने बंद कर दिए हैं, उन वार्डों में विकास कार्य शुरू करवाए जाएं। ज्ञापन के जरिए ग्रांट की भी मांग की जाएगी।

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.