Welcome To Barwala Block (HISAR)

बरवाला नगरपालिका के कर्मचारी का अनशन 5 वें दिन भी ,6 कर्मचारी रहे अनशन पर

Share

नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर नपा सफाई कर्मचारी व॒  अग्निशमन कर्मचारी शुक्रवार को 5वें दिन भी नपा कार्यालय के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर रहे। अध्यक्षता संगठन सचिव रवि कुमार ने की। पांचवें दिन 6 कर्मचारी अनशन पर बैठे। इनमें मुकेश, रविदास, राजेश, सीतो, उर्मिला व अग्निशमन से  बसाऊ राम आदि शामिल रहे। इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कर्मचारी नेताओं  ने. डोर-टू- डोर कर्मचारियों को पिछले 4 माह की पगार न मिलने को लेकर नपा प्रशासन को नोटिस दिया। नोटिस में कहा गया है कि यदि 10 ओक्टुबर  तक डोर-टू-डोर के कर्मचारियों को पगार नहीं दी गई तो वे नपा कार्यालय के समक्ष धरना लगाएंगे। इस अवसर पर दीपक, विजय,राम निवास, किरन, प्रेमो आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.