Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

बरवाला नगर पालिका ने दुकानों के आगे रखा सामान हटवाया

बरवाला | शहर के मुख्य मार्ग पर अधिकतर दुकानदार दुकानों के सामने अतिक्रमण किए हुए हैं। सड़क निर्माण कार्य के चलते सड़क मार्ग इन दिनों एक दिशा से पूरी तरह बंद है। अतिक्रमण के चलते मार्ग पर हर रोज जाम जैसे हालात बने रहते हैं। ऐसे में गुरुवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा सफाई निरीक्षक दीपक झांब की अगुवाई में अभियान चलाकर दुकानों के आगे रखा सामान हटवाया गया।

इस दौरान नपा कर्मचारियों द्वारा किसी भी दुकानदार का सामान जब्त नहीं किया गया। केवल उन्हें चेतावनी देते हुये दुकानों के बाहर रखा सामान दुकानों के अंदर रखवाया। बावजूद इसके कुछ दुकानदारों ने नगर पालिका प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करते हुये आरोप लगाये कि नगर पालिका के अधिकारी अपने जानकार दुकानदारों का सामान अंदर नहीं लगवाते। बता दें कि प्रशासन के अभियान के बाद भी दुकानदार अपना सामान हाइवे की जमीन पर रख रहे हैं। नपा कर्मचारियों द्वारा बरती गई सख्ती के बाद दुकानदारों ने स्वयं अपना सामान अंदर रखना शुरु कर दिया। लेकिन उनके जाते ही दुकानदारों ने अपना सामान पूर्व की भांति सड़क किनारे तक लगा दिया। क्षेत्रवासियों का कहना है नपा प्रशासन कभी कभार ही कार्रवाई करता है। प्रशासन के ढूल मूल रवैये के चलते अतिक्रमण करने वालों के हौसले काफी बुलंद हैं। जिसके चलते आमजन को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती हैं।

Spread the love