Welcome to Barwala Block (Hisar)

बवानी खेड़ा में नकदी समेत कीमती सामान चोरी:घर का तोड़ा ताला, हिसार में नौकरी पर गया हुआ था पीड़ित

          

आज भी एक्टिव रहेगा मानसून:6 जिलों में बारिश के आसार; 24 घंटे 3 जिलों में हुई बारिश, गिरा तापमान

          

बरवाला में शहरी वोटर पर कांग्रेस-भाजपा की नजर:चेयरमैन ज्वाइन कर चुके कांग्रेस; पूर्व चेयरमैन समेत कई पार्षद-पूर्व पार्षद BJP में शामिल

          

हांसी में घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी:नेहरु रोड़ पर छोड़ कर भागे चोर, बैटरी मिली गायब, जांच शुरू

          

सेहतनामा- गहरी थकान के बाद भी क्यों नहीं आती नींद:क्या बॉडी का सर्केडियन रिद्म बिगड़ गया है, कॉफी, मोबाइल और स्ट्रेस भी है कारण

          

बरवाला नप चेयरमैन ने परशुराम चौक की आधार शिला रखी

बरवाला| शहर की लक्ष्मी विहार कॉलोनी में हरियाणा दिवस के मौके पर बुधवार को भगवान परशुराम चौक की आधारशिला रखी गई। उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने किया। इस मौके पर ब्राह्मण सभा के प्रधान रामचंद्र शर्मा ने नारियल फोड़ा। कार्यक्रम के दौरान मोनू शर्मा ने मंत्रों का उच्चारण करते हुये विधि विधान पूर्वक आधारशिला रखवाई।

इसके पश्चात लड्डूओं का प्रसाद वितरीत करते हुए समाज के लोगों ने भगवान परशुराम के नाम से चौक बनने पर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के उप प्रधान रामचंद्र शर्मा बधावड़, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, देवेंद्र शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, दिनेश शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शर्मा, सुरेश शर्मा, ऋषिपाल, सुरेंद्र कुमार, पार्षद रामपाल धानक, सुरेश किरोड़ी सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Spread the love