Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

बरवाला नप सचिव के साथ अज्ञात युवकों ने की मारपीट

बरवाला नगर पालिका सचिव गौरव शर्मा के साथ बाइक सवार 3 युवकों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने सचिव गौरव शर्मा के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए ब्यान में नगर पालिका बरवाला के सचिव गौरव शर्मा ने बताया कि 19 दिसंबर को वह अपनी गाड़ी में सवार था, उसके साथ गांव सिंधड़ निवासी पालिका कर्मी नरेन्द्र भी था। वह गाड़ी लेकर बाइपास के पास कॉलोनी का मौका देखने गया था। इसके बाद जब वह हिसार जाने के लिए पुल के नीचे से हिसार जाने लगा तो आगे रास्ता बन्द था।

उसी समय उसके पास एक फोन आया, वह गाड़ी रोक कर फोन सुनने लगा। इसी दौरान रवाला की तरफ से तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर आए और रास्ता पूछने लगे। गौरव शर्मा ने कहा है कि उसे रास्ते का नहीं पता था। युवकों ने उन्होंने दोबारा पूछा और गाड़ी की खिड़की खोलकर 2 लड़कों ने अपने हाथों में लिए डंडों से उसके साथ मारपीट की। उन्होंने नरेन्द्र का गला पकड़ लिया और कहा कि तू चुप रह। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने सचिव को जान से मारने की धमकी भी दी। गौरव शर्मा ने शक जताया कि इन लड़कों को किसी व्यक्ति ने मारने के लिए भेजा है।

 

Spread the love