Welcome To Barwala Block (HISAR)

बरवाला नप सचिव के साथ अज्ञात युवकों ने की मारपीट

Share Now

बरवाला नगर पालिका सचिव गौरव शर्मा के साथ बाइक सवार 3 युवकों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने सचिव गौरव शर्मा के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए ब्यान में नगर पालिका बरवाला के सचिव गौरव शर्मा ने बताया कि 19 दिसंबर को वह अपनी गाड़ी में सवार था, उसके साथ गांव सिंधड़ निवासी पालिका कर्मी नरेन्द्र भी था। वह गाड़ी लेकर बाइपास के पास कॉलोनी का मौका देखने गया था। इसके बाद जब वह हिसार जाने के लिए पुल के नीचे से हिसार जाने लगा तो आगे रास्ता बन्द था।

उसी समय उसके पास एक फोन आया, वह गाड़ी रोक कर फोन सुनने लगा। इसी दौरान रवाला की तरफ से तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर आए और रास्ता पूछने लगे। गौरव शर्मा ने कहा है कि उसे रास्ते का नहीं पता था। युवकों ने उन्होंने दोबारा पूछा और गाड़ी की खिड़की खोलकर 2 लड़कों ने अपने हाथों में लिए डंडों से उसके साथ मारपीट की। उन्होंने नरेन्द्र का गला पकड़ लिया और कहा कि तू चुप रह। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने सचिव को जान से मारने की धमकी भी दी। गौरव शर्मा ने शक जताया कि इन लड़कों को किसी व्यक्ति ने मारने के लिए भेजा है।

 

    © 2024. All rights reserved.