Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

बरवाला में गुराना रोड पर डंपिंग प्वाइंट पर कूड़ा निस्तारण का कार्य आरंभ

बरवाला में गुराना रोड पर डंपिंग प्वाइंट पर कूड़ा निस्तारण का कार्य आरंभ किया गया

बरवाला के गुराना रोड पर  डंपिंग स्टेशन प्लांट स्थापित कर दिया गया है जिसका आरंभ नगरपालिका प्रधान रमेश बैटरी वाला ने किया इस अवसर पर वाइस चेयरमैन तारा चंद व अन्य पार्षदगण मौजूद रहे 

बताया  जाता है कि यह डंपिंग स्टेशन प्लांट लाखों  रुपए लागत से लगाया गया है

डंपिंग स्टेशन प्लांट लगाने से  बरवाला में कूड़े के बड़े ढेरों से  निजात  मिलेगी और शहर को साफ सुथरा रखने में  आसानी होगी

गुराना रोड पर दो एकड़ में बनाया गया यह प्लांट जिसमे  लगभग  20 लाख रुपए की लागत से डंपिंग की चारदीवारी  डंपिंग स्टेशन प्लांट की चारदीवार ऊंची हो ताकि साथ लगते किसानों को दिक्कत न हो

इससे पहले नही था कोई डंपिंग स्टेशन :- बरवाला में इससे पहले डंपिंग स्टेशन प्लांट के न होने से दिक्कत का सामना करना पड़ता था और जिसके कारण  जगह जगह पर कचरे के ढेर लग जाते थे अब इस प्लांट से कूड़ा निस्तारण किया जायेगा

Spread the love