Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

बरवाला में जादूगर ने बच्चों को अंधविश्वास को दूर करने के लिए प्रेरित किया

शहर के सिविल अस्पताल मार्ग पर स्थित डीएम हरियाणा सीनियर सेकंडरी स्कूल में जादूगर अशोक सम्राट द्वारा स्टूडेंट्स के लिये शिक्षाप्रद मैजिक शो किया गया। इस दौरान जादूगर ने अपने जादू का प्रदर्शन कर स्टूडेंट्स का भरपूर मनोरंजन किया। शो के दौरान दिखाए गए जादू को जादूगर ने वैज्ञानिक शिक्षा रूपी तथ्यों के साथ दिखाया तथा स्टूडेंट्स को अंधविश्वास एवं रूढि़वादिता को दूर करने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान जादूगर अशोक सम्राट ने वैज्ञानिक शिक्षा व वैज्ञानिक तकनीक को अपने जीवन में धारण करने पर बल दिया।

जादूगर अशोक ने स्टूडेंट्स को अपने मैजिक के माध्यम से विद्यार्थी जीवन के पांच अहम व्यक्तित्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पहले पिता, दूसरी माता, तीसरा गुरु, चौथा वैज्ञानिक शिक्षा, पांचवा राष्ट्रभक्त ये पांच पात्र ही विद्यार्थी के अच्छे शुभचिंतक होते हैं। इस अवसर पर स्कूल संचालिका मिनाक्षी रापड़िया, स्कूल प्रधानाचार्या प्रीति कथूरिया व स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।

Spread the love