Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

बरवाला में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम ने दुकानों से भरे सैंपल

रवाला शहर के पुराना बस अड्डा क्षेत्र में शुक्रवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगेश कादयान के नेतृत्व में टीम खाद्य पदार्थों की जांच के लिए पहुंची। जैसे ही टीम के पहुंचने की सूचना दुकानदारों को लगी तो दुकानदारों में हडकंप मच गया। दुकानदार आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद करके गायब हो गये। टीम ने दो दुकानों से पनीर के सैंपल भरे हैं।

इस दौरान टीम ने दुकान में रखे 5 लीटर रिफाइंड ऑयल को भी नष्ट करवाया। डॉ. योगेश कादयान ने बताया कि दो दुकानों से पनीर के सैंपल लिये गये हैं। इन्हें जांच के लिये लैब में भेजा जाएगा व रिपोर्ट आने के पश्चात आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को साफ-सफाई के तरीके में सुधार करने की भी अपील की है।

 

Spread the love