Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

बरवाला में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम ने दुकानों से भरे सैंपल

रवाला शहर के पुराना बस अड्डा क्षेत्र में शुक्रवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगेश कादयान के नेतृत्व में टीम खाद्य पदार्थों की जांच के लिए पहुंची। जैसे ही टीम के पहुंचने की सूचना दुकानदारों को लगी तो दुकानदारों में हडकंप मच गया। दुकानदार आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद करके गायब हो गये। टीम ने दो दुकानों से पनीर के सैंपल भरे हैं।

इस दौरान टीम ने दुकान में रखे 5 लीटर रिफाइंड ऑयल को भी नष्ट करवाया। डॉ. योगेश कादयान ने बताया कि दो दुकानों से पनीर के सैंपल लिये गये हैं। इन्हें जांच के लिये लैब में भेजा जाएगा व रिपोर्ट आने के पश्चात आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को साफ-सफाई के तरीके में सुधार करने की भी अपील की है।

 

Spread the love