Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

बरवाला में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम ने दुकानों से भरे सैंपल

रवाला शहर के पुराना बस अड्डा क्षेत्र में शुक्रवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगेश कादयान के नेतृत्व में टीम खाद्य पदार्थों की जांच के लिए पहुंची। जैसे ही टीम के पहुंचने की सूचना दुकानदारों को लगी तो दुकानदारों में हडकंप मच गया। दुकानदार आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद करके गायब हो गये। टीम ने दो दुकानों से पनीर के सैंपल भरे हैं।

इस दौरान टीम ने दुकान में रखे 5 लीटर रिफाइंड ऑयल को भी नष्ट करवाया। डॉ. योगेश कादयान ने बताया कि दो दुकानों से पनीर के सैंपल लिये गये हैं। इन्हें जांच के लिये लैब में भेजा जाएगा व रिपोर्ट आने के पश्चात आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को साफ-सफाई के तरीके में सुधार करने की भी अपील की है।

 

Spread the love