
बरवाला | शहर के नये बस अड्डा परिसर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस को साथ लेकर धूम्रपान करने वालों के चालान काटे। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक विनय कुमार सेतिया ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने के अलावा जो दुकानदार बिना अनुमति पत्र के बीड़ी सिगरेट तंबाकू इत्यादि बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुये उसका चालान किया जाएगा।
बरवाला के प्राइवेट स्कूल बस का हुआ एक्सीडेंट ,ट्राले के साथ हुई भिड़ंत