Welcome To Barwala Block (HISAR)

बरवाला में पोलीथिन में सामान बेचने वालो पर हुई सख्त कार्यवाही , काटे चालान

Share Now

बरवाला  शहर में मंगलवार को नगर प्रशासन द्वारा पॉलिथीन रखने व उसमें सामान बेचने वाले दुकानदारों व् रेहड़ी संचालकों आदि पर कार्रवाई की गई

इस दौरान नगर पालिका के सफाई निरीक्षक दीपक झाम्ब  पालिका कर्मचारियों को साथ लेकर मार्केट में पहुंचे हुए | पॉलिथीन में सामान बेचने वाले दुकानदारों के चालान किये | इस दौरान नगर पालिका की टीम ने  शहर के नए बस अड्डे व्  पुराना बस अड्डे क्षेत्र में अभियान चलाते हुए दो दर्जन से अधिक दुकानदारों के चालान किये  जो दुकानदार पॉलिथीन में सामान बेचते दिखाई दिए

टीम द्वारा कार्रवाई की सूचना मिलती है अधिकतर रेहडी संचालक तो वहां से नदारद हो गये | सफाई निरीक्षक दीपक झाम्ब ने बताया कि पॉलीथिन पर सरकार ने बैन लगाया हुआ है

जिसके तहत समय-समय पर पॉलिथीन में सामान बेचने वाले पर कार्रवाई की जाती है उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि जब भी बाजार में सामान लेने के लिए आए तो अपने साथ जुट का बैग लेकर या कपड़े से बना हुआ बैग लेकर आए ताकि पॉलिथीन से होने वाले नुकसान से बचा जा सके उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पालीथिन बेचने व् रखने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी

    © 2024. All rights reserved.