Welcome To Barwala Block (HISAR)

बरवाला में फोटोग्राफर से लूटपाट:रॉन्ग साइड से आए कार सवारों ने पहले मारी टक्कर, फिर हमला कर कैमरा ओर कैश लूटा

Share Now

बरवाला में एक बाइक सवार फोटोग्राफर को गलत दिशा से आ रहे कार चालक ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवारों ने मारपीट कर उससे कैमरा और नकदी सहित अन्य सामान भी लूट लिया।

घटना 14 फरवरी की है, जब वार्ड नंबर छह के रहने फोटोग्राफर रवि कुमार खदेड़ गांव में शादी समारोह की वीडियोग्राफी करके लौट रहे थे।

मंडी रोड पर पहुंचते ही सामने से गलत दिशा में आ रहे कार चालक ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। इससे वे बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इसके बाद कार में सवार 3-4 युवकों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि सारा सामान भी लूट लिया।

गंभीर रूप से घायल रवि को पहले बरवाला के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हिसार के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने अज्ञात कार सवार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये सामान लूटा फोटोग्राफर रवि कुमार से जो सामान लूटा, उसमें छह हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, निकॉन Z62 कैमरा, दो स्टैंड, दो लाइट, दो इमरजेंसी बैटरी, तीन कैमरा बैटरी और 64 GB का मेमोरी कार्ड शामिल है।

    © 2024. All rights reserved.