Welcome To Barwala Block (HISAR)

बरवाला में बुलेट बाइक का साढ़े 46 हजार का चालान काटा

Share Now

बरवाला | शहर में यातायात पुलिस के निशाने पर इन दिनों बुलेट बाइकर्स हैं। जोकि शहर में तेज स्पीड से बाइक चलाते हैं व बाइक से पटाखे बजाते हैं। जिसके कारण लोग भयभीत हो जाते हैं। इन सबके चलते ऐसे बाइक के चालक पुलिस के निशाने पर हैं जो बाइक का साइलेंसर बदलकर पटाखे बजाते हैं। बुधवार को यातायात पुलिस के एसआई अशोक कुमार शहर के अग्रसेन चौक पर वाहनों के कागजात जांच रहे थे। इस दौरान उन्हें एक बुलेट बाइक की तेज आवाज सुनाई दी तो पुलिस ने रोककर चेक किया। पुलिस ने 46 हजार का चालान काट दिया।

 

    © 2024. All rights reserved.