Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

बरवाला में हुआ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

बरवाला | शहर के वार्ड 2 में कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने शिरकत की। मौजूद लोगों द्वारा पूर्व विधायक को सम्मान की शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की है। कांग्रेस की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर अजीत बेनीवाल, सुनील मित्तल, ओपी वधवा, कैलाश कक्कड़, राम स्वरुप मदान, गोपाल स्वामी, पम्मी सरदार, ओम वर्मा, प्रताप फौजी, राम सिंह सैनी, सुरेंद्र गोयल, अतुल जावा, रमेश, सुरेंद्र धानक, सोमनाथ भाटीवाल, सुधीर रहेजा, पुरुषोत्तम ओड, नवीन प्रधान, राजेंद्र कदावला, मनी राम सैनी आदि मौजूद रहे।

Spread the love