बताया जाता है कि बरवाला शहर के GMS शिवपुरी स्कूल की छात्रा ने NMMS की परीक्षा में परचम लहराते हुए बरवाला शहर का मान बढ़ाया
स्कूल के हेडमास्टर श्री जिले सिंह शेखावत ने बताया कि कक्षा 8th क्लास की छात्रा रुक्सार पुत्री अलीनवाज ने NMMS की परीक्षा में पूरे हरियाणा में पहला स्थान प्राप्त किया
इसके साथ साथ इसी स्कूल की छात्रा खुशी पुत्री बलजीत ने हिसार जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया
इसके साथ साथ कोमल पुत्री धर्मबीर ओर सुमित पुत्र ने भी इस परीक्षा को पास किया
इस परीक्षा को पास करने पर सभी चारों विद्यार्थियों को सरकार द्वारा 48000 की स्कोलरशिप दी जाएगी
स्कूल के हेडमास्टर जिले सिंह ( स्टेट अवार्डी) ने सभी स्टाफ़ सदस्य
जयपाल सिंह , संगीता रानी , रविन्द्र कुमार DPE ,मीनू , ,मदन लाल सोनी , रविंदर जांगड़ा ,वर्षा रानी , अंजू , दलबीर ,ममता ओर दीपक को बेहतर रिजेल्ट देने के लिए धन्यवाद किया और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों की उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि सरकारी स्कूल किसी भी क्षेत्र में निजी स्कूलों से कम नही है