Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

बरवाला : 20 दिसंबर को मंडी बंद रख विरोध प्रदर्शन करेंगे फल व सब्जी विक्रेता

प्रदेश की फल व सब्जी मंडी व्यापारियों को हरियाणा एग्रीकलचर मार्केटिंग बोर्ड द्वारा मार्केट फीस एक मुस्त जमा करवाने को लेकर सब्जी मंडी के व्यापारियों में काफी रोष है। इसको लेकर शनिवार को व्यापारियों ने सब्जी मंडी में एक बैठक की। बैठक एसोसिएशन के प्रधान ओम प्रकाश रहेजा की अगुवाई में हुई। बैठक में सरकार द्वारा एक मुस्त फीस वो भी पचास प्रतिशत वृद्धि के साथ जमा करवाने को लेकर विरोध जताया गया।

सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि सरकार मार्केट फीस में बढ़ोतरी की अधिसूचना वापस ले। सरकार का यह निर्णय व्यापारियों के लिये काफी परेशानियों भरा है। इस निर्णय के तहत मंडी के व्यापारियों से एक साल की लाइसेंस फीस एडवांस में मांगी जा रही है जोकि गलत है। व्यापारियों का कहना है कि जब उनके पास माल पहुंचा ही नहीं व इस बात का पता भी नहीं है कि माल पहुंचेगा या नहीं तो एडवांस में फीस किस बात की दें। एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि वैसे भी मौसम की मार के चलते व्यापारी पहले से ही परेशानियों भरा जीवन जी रहा है व मार्केट फीस भरने में असमर्थ हैं।

सरकार द्वारा इस तरह का निर्णय उन पर थोपना सरासर सरकार कर हिटलरी फरमान है। सब्जी मंडी के व्यापारी सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हैं व मांग करते हैं कि सरकार हरियाणा एग्रीकलचर मार्केटिंग बोर्ड के इस नोटिफिकेशन को निरस्त करे। वहीं सब्जी मंडी के व्यापारियों ने ऐलान किया है कि सरकार के इस निर्णय को यदि जल्द वापिस नहीं लिया जाता तो वे 20 दिसंबर को सब्जी मंडी बंद कर हड़ताल करेंगे। यदि फिर भी सरकार नहीं मानीं तो इस हड़ताल को वे अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदलने से भी गुरेज नहीं करेंगे। उनके इस निर्णय में प्रदेश की सभी फल व सब्जी मंडियां शामिल होंगी। इस अवसर पर प्रधान ओमप्रकाश रहेजा, सुरेश ढींगड़ा, दीपक मुंजाल, जितेंद्र सरदाना, दर्शन लाल, सतबीर सैनी, राजेश सैनी, तिलक हंदूजा, काला सरदाना, नरेश गैबीपुर, सुनील सैनी, प्रेम वर्मा आदि मौजूद रहे।

Spread the love