Welcome to Barwala Block (Hisar)

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

हिसार में महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन:पति के साथ गई थी दवाई लेने, डेढ़ तोले की, बाइक सवार बदमाश फरार

          

हिसार में फर्जी पुलिसकर्मियों का सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस बोली- पैसे डबल करने के नाम पर करते थे ठगी; 7 पहले हो चुके अरेस्ट

          

कैबिनेट मंत्री गंगवा ने अपने हलके का दौरा किया:लोगों की सुनी समस्याएं; कहा-सोमवार और शनिवार बरवाला रेस्ट हाउस आया करूंगा

          

हिसार में नाली के विवाद में किसान से मारपीट:आरोपियों ने बाइक रोककर की गाली-गलौज, झगड़े के दौरान 1.70 लाख रुपए गायब

          

भट्टू में व्यक्ति के साथ बिस्तर में लेटा कोबरा,VIDEO:रात को कई बार सुनी फुंकार, नहीं दिया ध्यान; सुबह सांप देख उड़े होश

स्नेक मैन पर अटैक करते हुए कोबरा नाग। - Dainik Bhaskar
स्नेक मैन पर अटैक करते हुए कोबरा नाग।

हरियाणा फतेहाबाद के भट्टू में बीती रात एक ग्रामीण के साथ बड़ी घटना होने से टल गई। दरअसल एक कोबरा नाग पूरी रात एक व्यक्ति के साथ उसके बिस्तर में लेटा रहा। कोई हरकत न होने के कारण नाग ने उसे कोटा नहीं। सुबह बिस्तर में कोबरा के होने का पता चला हड़कंप मच गया। इसके बाद स्नेकमैन पवन जोगपाल की टीम को बुलाया गया। कोबरा को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया।

बिस्तर पर लेटे कोबरा नाग का रेस्क्यू करते हुए पवन जोगपाल व उसकी टीम।
बिस्तर पर लेटे कोबरा नाग का रेस्क्यू करते हुए पवन जोगपाल व उसकी टीम।

जानकारी के अनुसार भट्टू दुनीराम सुथार जब रात को अपने बिस्तर में लेटे तो उन्हें बिस्तर में फुंकार सुनाई दी। उन्होंने बिस्तर के आसपास बिल्ली जैसे जानवर होने की बात सोचकर इस पर ध्यान नहीं दिया। सुबह जब वे उठने लगे तो देखा कि उनके कंबल में काले रंग का कोबरा सांप भी लेटा हुआ था।

भट्टू में व्यक्ति के बिस्तर पर चढ़ा काेबरा।
भट्टू में व्यक्ति के बिस्तर पर चढ़ा काेबरा।

इस पर उन्होंने परिजनों को बताया तो सभी हैरान रह गए कि सारी रात उनके साथ एक कोबरा सांप लेटा हुआ था। उन्होंने तुरंत सांप के ऊपर कंबल डाल दिया, ताकि वह घर में इधर उधर न जाए। बाद में स्नेक मैन पवन जोगपाल मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इन दिनों रात के समय ठंड पड़ रही है तो सांप भी गर्म जगहों की तलाश में रहते हैं। इसलिए वह बिस्तर में आकर लेट गया होगा।

देखें कोबरा नाग के रेस्क्यू के दौरान के कुछ और PHOTOS

व्यक्ति को रात को बस्तर से फुंकार की आवाज आयी, लेकिन उसे आभास नहीं हुआ कि बिस्तर में सांप घुसा है।
व्यक्ति को रात को बस्तर से फुंकार की आवाज आयी, लेकिन उसे आभास नहीं हुआ कि बिस्तर में सांप घुसा है।
सुबह पवन जोगपाल और उसकी टीम मौके पर पहुंची और बिस्तर में घुसे कोबरा सांप को पकड़ा गया।
सुबह पवन जोगपाल और उसकी टीम मौके पर पहुंची और बिस्तर में घुसे कोबरा सांप को पकड़ा गया।
कोबरा बड़ा ही जहरीला सांप होता है। इसके काटने से व्यक्ति की कुछ देर बाद मौत हो जाती है। इसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है।
कोबरा बड़ा ही जहरीला सांप होता है। इसके काटने से व्यक्ति की कुछ देर बाद मौत हो जाती है। इसे पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है।
Spread the love