भारती विद्या मंदिर हाई स्कूल में छात्रवृत्ति वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन
बरवाला| शहर के सिविल अस्पताल मार्ग पर स्थित भारती विद्या मंदिर हाई स्कूल में बुधवार को छात्रवृत्ति वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा छठी से दसवीं तक के 60 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी पिछली कक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयनित करके छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस दौरान कल्पना, कलाम और टैगोर सदन के हेड बॉय, हेड गर्ल, मेंटर व विद्यालय के कोर्डिनेटर तथा कैप्टन को बैज देकर उन्हें पद की जिम्मेदारी दी गई। विद्यालय के डायरेक्टर साधु राम जाखड़ ने बच्चों को सदैव अनुशासन में रहने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर भारती एजुकेशन सोसायटी के कोषाध्यक्ष रामनिवास, अध्यक्ष शिवकुमार कौशिक व स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।