Welcome to Barwala Block (Hisar)

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

हिसार में महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन:पति के साथ गई थी दवाई लेने, डेढ़ तोले की, बाइक सवार बदमाश फरार

          

हिसार में फर्जी पुलिसकर्मियों का सहयोगी गिरफ्तार:पुलिस बोली- पैसे डबल करने के नाम पर करते थे ठगी; 7 पहले हो चुके अरेस्ट

          

कैबिनेट मंत्री गंगवा ने अपने हलके का दौरा किया:लोगों की सुनी समस्याएं; कहा-सोमवार और शनिवार बरवाला रेस्ट हाउस आया करूंगा

          

हिसार में नाली के विवाद में किसान से मारपीट:आरोपियों ने बाइक रोककर की गाली-गलौज, झगड़े के दौरान 1.70 लाख रुपए गायब

          

भारत की साउथ अफ्रीका पर टी-20 में सबसे बड़ी जीत:सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही; सूर्या ने जमाया शतक, कुलदीप को 5 विकेट

सूर्या ने 55 बॉल पर सेंचुरी जमाई, जबकि बर्थडे ब्वॉय कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके। - Dainik Bhaskar
सूर्या ने 55 बॉल पर सेंचुरी जमाई, जबकि बर्थडे ब्वॉय कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके।

भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 106 रन से हराया। यह टीम इंडिया की टी-20 में साउथ अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत है। पिछली सबसे बड़ी जीत 88 रन की थी, जो टीम इंडिया ने राजकोट में हासिल की थी।

निर्णायक मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रही। टीम दूसरा मुकाबला 5 विकेट से हराने के बाद 0-1 से पिछड़ रही थी, क्योंकि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ।

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में 202 रन का टारगेट चेज करने उतरी मेजबान टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले, टीम इंडिया ने सूर्या के शतक के सहारे 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 56 बॉल पर 100 रन की पारी खेली। जबकि कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए।

अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। पहला मुकाबला 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

Spread the love