Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

भुना के नजदीक मिला पंजाब के ASI का शव:भाखड़ा नहर में बह कर आया; पटियाला में था तैनात, मौत के कारणों का खुलासा नहीं

डेड बॉडी पुलिस की वर्दी में थी। उस पर नेम प्लेट लगी थी, जिससे उसकी पहचान हुई। - Dainik Bhaskar
डेड बॉडी पुलिस की वर्दी में थी। उस पर नेम प्लेट लगी थी, जिससे उसकी पहचान हुई।

फतेहाबाद के गांव गोरखपुर के समीप बहने वाली नहर में आज पंजाब के एक पुलिस कर्मी का शव बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल में लाया गया है। वहीं मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा पंजाब क्षेत्र के थानों से संपर्क किया तो पता चला है कि मृतक कर्मी पटियाला क्षेत्र में कार्यरत था।

जानकारी के अनुसार गांव गोरखपुर के पास गुजर रही नहर की डूमा वाले हेड पर व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव को जब बाहर निकाला गया तो वह पंजाब पुलिस की वर्दी में था और जूते तक डाले हुए थे। छानबीन करने पर वर्दी पर नेम प्लेट मिली, जिस पर जसविंद्र सिंह लिखा हुआ था और वर्दी एएसआई की थी।

उसकी मौत कैसे हुई इस बारे में पता नहीं चला है। इस बारे में पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला है कि जसविंद्र सिंह पटियाला जिले में कार्यरत था। इसके बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बता दें कि पंजाब से बहकर आने वाली भाखड़ा नहर में आए दिन शव मिलते हैं। इनमें काफी संख्या में शव ऐसे लोगों के होते हैं, जो पंजाब क्षेत्र में नहर से डूबे होते हैं और शव बहते हुए यहां तक पहुंच जाते हैं।

Spread the love