Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

उमरा गाँव में ASI ने सुसाइड किया:सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारी; डायल 112 पर बतौर इंचार्ज तैनात थे

          

महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलकर वैश्य समाज जनहित के कार्यों में लगा : बजरंग गर्ग

महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी द्वारा दौलतपुर मोड़ पर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रसेन जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग उपस्थित हुए। इस मौके पर अपने संबोधन में बजरंग गर्ग ने कहा पूरे देश का वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलकर देश व प्रदेश में जनहित के कार्यों में लगा हुआ है। देश की आजादी व विकास में सबसे बड़ा योगदान वैश्य समाज का है। वैश्य समाज द्वारा देश व प्रदेश में अलग-अलग संस्थाएं बनाकर जगह-जगह हॉस्पिटल, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, धर्मशाला, मंदिर, गौशाला आदि बनाकर सामाजिक व धार्मिक कार्य किए जा रहे हैं। बजरंग गर्ग ने कहा वैश्य समाज के लोग ज्यादा समय व्यापार व उद्योग की तरफ लगाने के कारण समाज राजनीति में पिछड़ गया है जबकि वैश्य समाज के 72 व्यक्ति लोकसभा व हरियाणा विधानसभा में पहले हमारे 18 विधायक होते थे।

बजरंग गर्ग ने कहा सभी राजनीतिक पार्टियों से वैश्य समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा में प्रतिनिधित्व देना चाहिए ताकि वैश्य समाज के व्यक्तियों द्वारा पहले से ज्यादा राष्ट्र व जनता की सेवा में अपना योगदान दे सके। जिस प्रकार महाराजा अग्रसेन ने गरीबों को ऊंचा उठाते हुए हर घर से एक ईंट एक मुद्रा देने का नियम बनाकर हर गरीब को ऊंचा उठाने का काम किया है। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल, अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान रामफल मित्तल, उप प्रधान सुरेंद्र गोयल, पूर्व प्रधान बजरंग जैन, अग्रोहा धार्मिक वैश्य समाज के राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, जयनारायण राजलीवाला, साधुराम गर्ग, डॉ. रामनिवास गोयल, ईश्वर सिंगला, मदन खेड़ीवाले, सुरेश सिंगला, पवन कुमार, शुभम महता आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।

Spread the love