Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

रक्तदान शिविर में 51 ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

बरवाला शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित नव ज्योति दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

रक्त एकत्रित करने में रेडक्रास हिसार की टीम ने सहयोग किया। शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर नगर पालिका के चेयरमैन रमेश बैटरीवाला पहुंचे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद सोनिया आनंद, राजा महता व सुशील आनंद ने शिरकत की। शिविर के संयोजक अमित दुरेजा रहे। कैंप में पहुंचे अतिथियों ने भी रक्तदान कर कैंप में सहयोग किया।

इस मौके पर ब्रांच मैनेजर विपिन उप्पल ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में नये रक्त का संचार होता है व शरीर को विभिन्न बीमारियों से भी राहत मिलती है। वहीं रक्तदान कर हम किसी का जीवन बचाने में भी सहायक होते हैं।

Spread the love