Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी:आज मणिपुर में दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे, रणदीप से 10 साल छोटी हैं लिन

रणदीप हुड्डा अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम से आज शादी के बंधन में बंधेंगे। रणदीप हुड्डा पिछले 4 सालों से गर्लफ्रेंड लिन के साथ रिलेशनशिप में हैं। लिन उम्र में रणदीप से 10 साल छोटी हैं। शादी मणिपुर में होगी। इस शादी में सिर्फ दोनों के फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। बता दें, लिन लैशराम मणिपुर की जानी-मानी मॉडल हैं, साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं।

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम आज शादी के बंधन में बंधेंगे।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम आज शादी के बंधन में बंधेंगे।

रणदीप मणिपुर के कल्चर को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं
एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप हुड्डा ने बताया कि वे मणिपुर का कल्चर एक्सपीरियंस करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपनी और लिन की पहली मुलाकात के बारे में भी बातचीत की। अपनी शादी से पहले, रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने अपने परिवार के साथ मोइरांग लमखाई और सेंड्रा टूरिस्ट रिसॉर्ट में रिलीफ कैंप का दौरा किया।

रणदीप ने मणिपुर के कल्चर की तरफ अपनी एक्साइटमेंट जताते हुए कहा, ‘मुझे लगा कि दुल्हन की परंपरा के अनुसार शादी करना ही सम्मानजनक होता है। हालांकि मैंने सुना है कि मैतेई प्रेम विवाह में दूल्हे को बहुत देर तक बैठना पड़ता है। यह जरूर कुछ अलग है, लेकिन मैं समारोह और परंपराओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं अपने लाइफ पार्टनर के ट्रेडिशन को एक्सपीरियंस करना चाहता हूं, इसलिए यहां आया हूं।’

कपल ने शादी से पहले इम्फाल श्री गोविंद जी मंदिर में पूजा की।
कपल ने शादी से पहले इम्फाल श्री गोविंद जी मंदिर में पूजा की।

रणदीप ने कहा- ये पूर्व और पश्चिम का मिलन है
आगे बातचीत के दौरान रणदीप ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वह कोई गलती नहीं करेंगे। रणदीप और लिन लंबे समय से मणिपुरी संस्कृति के बारे में बातें भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं बेसब्री से इसका इंतजार कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। मैं हम दोनों के सुखद भविष्य, ढेर सारे बच्चों और ढेर सारी खुशियों के लिए प्रार्थना करता हूं। जी हां, यहां पूर्व पश्चिम से मिल रहा है। यह एक पारंपरिक या सांस्कृतिक आदान-प्रदान की तरह है।’
इस बीच, इस कपल को अपनी शादी से पहले इंफाल में इपुधौ मार्जिंग खुबामलेन और श्री गोविंद जी मंदिर में जाते भी देखा गया।

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी मणिपुर में होगी
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी मणिपुर में होगी

इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने लिन से हुई पहली मुलाकात के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों काफी समय से दोस्त हैं। हमारी मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी। हमारी दोस्ती बहुत गहरी थी और इसलिए अब हम इस दोस्ती को शादी में बदलना चाहते हैं।’ रणदीप की होने वाली वाइफ लिन ने बताया कि वे पहली बार रणदीप से नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप ‘मोटले’ के दरमियान मिली थीं। उस समय रणदीप उनके सीनियर थे।

रणदीप और लिन की पहली मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी।
रणदीप और लिन की पहली मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी।

‘वीर सावरकर’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे रणदीप
वर्कफ्रंट पर रणदीप की अगली फिल्म ‘वीर सावरकर’ है, जिसमें वो लीड रोल में नजर आएंगे। इसके जरिए रणदीप बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू करने वाले हैं।
वहीं लिन अब तक ओम शांति ओम, मैरी कॉम और रंगून जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वे हाल ही में रिलीज हुई करीना कपूर की डिजिटल डेब्यू फिल्म ‘जाने जां’ में भी नजर आई थीं।

Spread the love