Welcome To Barwala Block (HISAR)

रणदीप हुड्डा ने मणिपुरी रीति-रिवाज से शादी की:लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ सात फेरे लिए

Share

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने आज यानी 29 नवंबर को इम्फाल, मणिपुर में सात फेरे लिए। रणदीप और लिन ने अपने खास दिन पर ट्रेडिशनल मणिपुरी शादी का जोड़ा चुना। शादी के वक्त रणदीप मणिपुर की खास पगड़ी और सफेद रंग का धोती-कुर्ता पहने नजर आए।

वहीं ब्राइड लिन लैशराम ने सिलेंड्रिकल स्कर्ट पहने नजर आईं जो बांस और मोटे फैब्रिक से बनाई जाती है। लिन उम्र में रणदीप से 10 साल छोटी हैं वो मणिपुर की जानी-मानी मॉडल हैं, साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं।

रणदीप और लिन की पहली मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी।
रणदीप और लिन की पहली मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी।

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम का शादी लुक

शादी के स्पेशल दिन पर लिन सफेद और गुलाबी रंग की साड़ी में सजी-धजी मणिपुरी पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को गोल्ड ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया। वो अपने रिश्तेदारों के साथ रणदीप की तरफ मुस्कुराती हुई बढ़ रही थीं। वहीं रणदीप सफेद कुर्ते पायजामा में खड़े लिन को निहार रहे थे।

कपल ने शादी से पहले इम्फाल श्री गोविंद जी मंदिर में पूजा की।
कपल ने शादी से पहले इम्फाल श्री गोविंद जी मंदिर में पूजा की।

कपल पिछले 4 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। रणदीप ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप ‘मोटले’ के दरमियान हुई थी। उस समय रणदीप उनके सीनियर थे। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों काफी समय से दोस्त हैं। हमारी मुलाकात थिएटर के दौरान हुई थी। हमारी दोस्ती बहुत गहरी थी और इसलिए अब हम इस दोस्ती को शादी में बदलना चाहते हैं।’

मणिपुर के शन्नापुंग रिसॉर्ट में दोनों ने की शादी।
मणिपुर के शन्नापुंग रिसॉर्ट में दोनों ने की शादी।

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने इंफाल के शन्नापुंग रिसॉर्ट में शादी की। दोनों के परिवार और रिश्तेदार शादी में शामिल हुए। कपल ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को सभी से छुपाकर रखा था। कुछ दिन पहले ही दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया था। रणदीप और लिन मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे।

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.