Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

राजली के सरपंच का आरोप : फिरनी में घटिया सामग्री का किया जा रहा प्रयोग

बरवाला गांव राजली में राजली से सरसौद व पंघाल गांवों को जोड़ने वाली फिरनी वाली सड़क का लेवल काफी नीचा है। यहां नाला भी नहीं है व पानी निकासी के लिए नाले के अभाव में गांव में पिछले काफी वर्षों से बनी सड़क पर हर समय कीचड़ जमा रहता है। समस्या के निवारण के लिए प्रदेश सरकार ने करीबन तीन करोड़ रुपये जारी किए हैं और सड़क व नाले का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है, लेकिन गांव के सरपंच का आरोप है कि ठेकेदार इसमें निम्न स्तर की निर्माण सामग्री का प्रयोग कर रहा है।

इसके साथ ही सड़क को ऊंचा भी नहीं उठाया जा रहा है। यही नहीं नाले को नीचा किया जा रहा है। गांव की सरपंच सुनीता देवी के अनुसार यदि इसी प्रकार कार्य हुआ तो समस्या का समाधान नहीं होने वाला, यह तो सीधे तौर पर सरकारी ग्रांट का दुरूपयोग करना है। इसको लेकर सरपंच सुनीता देवी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत भेजी है।

Spread the love