Welcome To Barwala Block (HISAR)

रोटरी क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित

Share Now

बरवाला / शिक्षक दिवस पर मंगलवार को रोटरी क्लब द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुरु रविदास नगर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व विधायक वेद नारंग ने शिरकत की। इस दौरान शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक नारंग ने कहा कि शिक्षक का बच्चे के भविष्य में महत्वपूर्ण योगदान देता है। एक शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा रहता है। हमें अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन ओपी वधवा व राजेश मनूजा रहे। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष कृष्ण पिलानी, सचिव मनोज कथूरिया, कोषाध्यक्ष अभिषेक सरदाना, पूर्व प्रधान विक्की रहेजा, अमन महता, पूर्व पार्षद पवन ढींगड़ा, सरदार बेअंत सिंह व सरदार पिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

    © 2024. All rights reserved.