Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

वंचित अनुसूचित जातियों के लोगों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

 

 बरवाला

वंचित अनुसूचित जातियों के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन कर एसडीएम विजया मलिक को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले डीएससी के लोग जिया लाल की अध्यक्षता में ढींगड़ा पार्क में एकत्रित हुए व प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन सौंपने वालों में वाल्मीकि, धानक, ओड, डूम, सिगलीगर, भेड़़कूट सहित अन्य जातियों के लोग शामिल थे। ज्ञापन में कहा गया है कि हरियाणा में अनुसूचित जातियों की 36 उप जातियां हैं। इन्हें वंचित अनुसूचित जातियां कहा जाता है।

इनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। डीएससी के लोगों ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा की तर्ज पर भारत के संविधान के अनुच्छेद 16|4 के तहत सरकारी नौकरियों में भी वंचित अनुसूचित जातियों के लिए 20 प्रतिशत में से 50 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून पारित करे। अनुसूचित जातियों में शामिल उनकी शोषित जातियां आरक्षण के लाभ से वंचित हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में जिया लाल बोबुआ, महेंद्र, सुमन बाला, मुकेश, अमन खरकड़ा, किशोर बरवाला, ताराचंद नलवा, पार्षद संजय भादड़, पार्षद राधेश्याम गूंदली, नरेश, वेद प्रकाश, संदीप, प्रदीप, आरती, कविता, संतोष, आशु, मीनाक्षी आदि रहे।

Spread the love