Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

वर्ल्ड कप 2023 में आज न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश:6 महीने बाद वापसी करेंगे केन विलियमसन; जानिए वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग-11

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच आज यानी 13 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में खेलेंगे। वो इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में और नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भी नहीं खेल सके थे। विलियमसन IPL 2023 (31 मार्च) के दौरान चोटिल हुए थे, तब से वो मैदान से दूर थे। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम ने दोनों मैच में टीम की कमान संभाली।

दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में तीसरा मैच
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का इस वर्ल्ड कप में तीसरा मैच है। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को हराया था। वहीं बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्तान को तो हरा दिया, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।

  • न्यूजीलैंड : पिछले 5 वनडे में से 4 में जीत मिली। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
  • बांग्लादेश : 5 में से 1 में जीत और 3 में हार मिली। एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा।
Spread the love

Better when you’re a Member