Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

वैश्य समाज की राज्य स्तरीय बाइक यात्रा आज से शुरू

बरवाला| अखिल भारतीय अग्रवाल हरियाणा के यात्रा संयोजक एवं हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष मुनीष गोयल ने बताया कि 15 सितंबर को पंचकूला से वैश्य समाज की शुरू होने वाली मोटर साइकिल यात्रा एकता व भाईचारे का संदेश देगी। यात्रा 15 सितंबर से पंचकूला से शुरू होकर हरियाणा के सभी जिलों से गुजरती हुई 25 सितंबर को सिरसा में समाप्त होगी। गोयल ने बताया कि वैश्य समाज को जागरूक करने, एकता व भाईचारे का संदेश देने जैसे एजेंडों को लेकर वैश्य समाज की प्रमुख संस्थाएं हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, अग्रोहा विकास ट्रस्ट आदि संगठन मिलकर प्रदेश में मोटर साइकिल चेतना यात्रा निकाल रहे हैं।

इस यात्रा में सैकड़ों युवा भाग लेंगे। यात्रा हरियाणा के करीबन 70 कस्बों में सभाएं कर समाज को जागरूक करने व उनमें एकता व भार्इचारा का संदेश देने का काम करेंगी। मुनीष गोयल ने कहा कि यह यात्रा समाज को जोडऩे में मील का पत्थर साबित होगी। यात्रा के दौरान आगामी 1 अक्टूबर को जींद के अर्जुन स्टेडियम में होने वाली ऐतिहासिक राज्यस्तरीय संकल्प रैली में पहुंचने का निमंत्रण भी दिया जाएगा। इस मौके पर कृष्ण मित्तल, विजय गर्ग, सुरेश सिंगला, साधुराम गर्ग आदि मौजूद रहे।

Spread the love