श्याम मंदिर में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आज
बरवाला| शहर के मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित श्याम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 7 सितंबर को कार्यक्रम आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रधान रोशन घनघस ने बताया कि मंदिर के पुजारी आचार्य योगेश शर्मा के सानिध्य में श्रीश्याम मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित सुंदर झांकियों का मंचन किया जाएगा।