Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

सरकार को बीमा कंपनियों की अधिक चिंता है ना कि किसानों की : सुशील इंदौरा

बरवाला

कांग्रेस पार्टी के एससी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ. सुशील इंदौरा ने रविवार को कांग्रेसी नेता मुकेश गर्ग के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यहां पहुंचने पर सुशील इंदौरा का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में पूर्व सांसद ने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश की जनता भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार से पूरी तरह से परेशान है। इस सरकार में किसान सबसे अधिक ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा मौजूदा सरकार ने सबसे अधिक नुकसान किसानों का किया है।

सरकार को बीमा कंपनियों की अधिक चिंता है ना कि किसानों की। प्रदेश में प्रधानमंत्री बीमा योजना दम तोड़ रही है। प्रदेश सरकार ने आज हर व्यक्ति को पीपीपी में उलझाकर रख दिया है। प्रदेश कांग्रेस का जिक्र करते हुये पूर्व सांसद इंदौरा ने कहा मौजूदा समय में प्रदेश का प्रत्येक कांग्रेसी पार्टी को मजबूत करने के लिये अपने-अपने हिसाब से जुटा हुआ है। इस अवसर पर नरेश जावा, मुकेश गर्ग, लेखराम ओड, जगदीश राय, रमेश गोयल, चांदीराम, सोनू सैनी, संदीप कुंडू, रवि गर्ग, मनोहर जावा, जयपाल सिंधू, अनिल गर्ग आदि मौजूद रहे।

 

 

Spread the love