Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में गल्ले से 65 हजार की नकदी चोरी:व्यक्ति सामान लेने के बहाने पहुंचा दुकान, सीसीटीवी से नहीं लगा सुराग

          

हिसार में गाड़ी पार्किंग को लेकर झगड़ा:पति-पत्नी से की मारपीट, पुलिस ने 8 लोगों को नामजद कर किया केस

          

हिसार में नवनियुक्त एसपी ने संभाला कार्यभार:बोले- नशे के खिलाफ चलाएंगे जागरूकता अभियान

          

बरवाला में सड़क हादसे में मिस्त्री की मौत:; दोस्त ने मौके पर तोड़ दिया था दम

          

हांसी के ऐतिहासिक किले की ईंटों व मिट्टी के भरे सैंपल, किस सभ्यता से मेल खाता है चलेगा पता

          

सरसोद से लिफ्ट देकर महिला की गोल्ड चेन तोड़ी:आरोपियों ने स्विफ्ट गाड़ी में बैठाया, फिर आधे रास्ते में उतार कर हुए फरार

सरसोद से हिसार जाने के लिए लिफ्ट लेकर एक स्विफ्ट गाड़ी में बैठी महिला की सोने की चेन तोड़ ली गयी । महिला को बहाने से बीच रास्ते उतार दिया। उसने घटना की शिकायत बरवाला पुलिस थाने में दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर कर रही है।

गांव डाबड़ा निवासी कविता ने बताया कि वह शाम को अपने गांव जाने के लिए गांव सरसौद मैन बस स्टैंड पर खड़ी थीउसके पास एक स्विफ्ट गाड़ी आकर रुकी। उसमें पहले से ही दो औरतें व एक आदमी बैठा था। उन्होंने पूछा कहां जाना। जब कहा कि डाबड़ा जाना है तो उन्होंने कहा कि हम भी डाबड़ा जा रहे हैं। इसके बाद उनके साथ बैठ गई।

कुछ दूरी पर जाते ही गाड़ी उतारा
कविता ने बताया कि उसके साथ बैठी महिला ने चालाकी से उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। कुछ दूर चलते ही उन्होंने कहा हम तो कहीं और जा रहे हैं। आपको गलती से बैठा लिया है। यह बात कहकर उसे बीच रास्ते उतार कर वह फरार हो गए। गाड़ी से उतर कर उसने अपनी चेन देखी तो चेन गायब थी। उसने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Spread the love