सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज में लगी आग,VIDEO:चरखी दादरी मेलती बस में हादसा; बाल-बाल बची बच्चों समेत 50 सवारियां
![](https://merablock.com/wp-content/uploads/2023/10/Untitles1-copy-300x75.jpg)
![](https://merablock.com/wp-content/uploads/2023/10/Untitled-ddd1-copy-300x75.jpg)
![बताया जा रहा है कि जब बस में आग लगी तो उसमें महिला बच्चों सहित 40 से 50 लोग सवार थे। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/10/20/comp-1-2023-10-20t112237350_1697781301.gif)
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिले के खेड़ी बत्तर के पास सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस अचानक धू-धू कर जलने लगी। बस में आग लगते ही लोग चिल्लाने लगे। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए। इस दौरान कुछ लोगों ने डायल 112 और फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी।
रोडवेज बस में आग गांव खेड़ी बत्तर के पास लगी। आग के बाद आसमान में काला धुआं छा गया।
![](https://merablock.com/wp-content/uploads/2023/10/1200x200-c-300x50.jpg)
![](https://merablock.com/wp-content/uploads/2023/10/Untitledff-2-copy-1-300x75.jpg)
सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम के सदस्यों ने बस में सवार महिला और बच्चों को बाहर निकाला। कुछ ही देर में बस पूरी खाली हो गई। इस दौरान आग तेजी से पूरी बस में फैल गई। बस में करीब 50 लोग सवार थे।
![जिस समय बस में आग लगी, उस दौरान बच्चों समेत करीब 50 सवारियां बैठी हुई थी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/10/20/whatsapp-image-2023-10-20-at-122321_1697784997.jpeg)
जिस समय बस में आग लगी, उस दौरान बच्चों समेत करीब 50 सवारियां बैठी हुई थी।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया
कुछ ही देर में मौके पर फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। आधे घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पर पाया गया। बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बस में आग लगने की सूचना मुख्यालय में दी गई, जिसके बाद दूसरी बस से लोगों को गंतव्य तक भेजा गया। बस में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि इंजन में स्पार्किंग होने से आग लगी है।
![](https://merablock.com/wp-content/uploads/2023/10/Untitledd-h2-copy-300x75.jpg)