Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना में 25 सेकेंड में दुकान में चोरी:सीसीटीवी, गल्ले में रखी नगदी लेकर चोर फरार; निजी काम से बाजार गया था दुकानदार

          

हिसार में नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और चिट्टा मिला, कार के डैशबोर्ड में था रखा, आरोपी चरखी दादरी का

          

बरवाला में टीचर पर युवकों ने किया हमला:गंभीर चोट मारकर किया घायल, दुकान पर आया था

          

हिसार में स्ट्रीट लाईट खंभों से हटेंगे अवैध तार-उपकरण:आयुक्त बोले- एक सप्ताह बाद शुरू होगा कार्य; सीएम विंडो पर मिल रहीं शिकायतें

          

उकलाना में स्कूल बस व बाइक की टक्कर:मां-बेटा गंभीर घायल; महिला को काम पर छोड़ने जा रहा था युवक

          

सांसद बृजेंद्र सिंह ने 14 गांवों को भेंट किए पानी के टैंकर

बरवाला |हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजेंद्र सिंह शनिवार को शहर के किसान विश्राम गृह में पहुंचे। यहां पहुंचने पर सांसद का जोरदार स्वागत हुआ। सांसद ने इस दौरान क्षेत्र के 14 गांवों के लोगों को पीने के पानी के टैंकर भेंट किये। जिन गांवों को सांसद बृजेंद्र सिंह ने टैंकर भेंट किये उनमें गांव पंघाल, सरहेड़ा, सुलखनी, पनिहारी, गैबीपुर, संदलाना, मतलोडा, बीड़ बबरान, डाटा, सुरेवाला, तलवंडी बादशाहपुर, बालावास, सिंघरान व सातरोड़ कलां गांव शामिल हैं।

इस दौरान सांसद बृजेंद्र सिंह से शहर के 19 वार्डों में से 15 वार्ड अन अप्रूवल होने का कारण पूछा तो उनका कहना था कि कुछ चीजें जो कागजों में उतर आती हैं तो फिर उनकी अनदेखी नहीं की जाती है। इसलिये इन वार्डों को अप्रूवल मिलने को लेकर एक पॉलिसी बनाई जानी है। जिसको लेकर इस पर कार्य भी चल रहा है। सड़क निर्माण में देरी के सवाल पर सांसद ने कहा कि शुरू में इस कार्य में कई तरह की अड़चनें आई हैं और अब जहां तक उनके संज्ञान में विषय है जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा। नपा चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरु, भाजपा नेत्री सीमा गैबीपुर, देव शर्मा, राजबीर वर्मा, मनोज रहेजा आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Better when you’re a Member