Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

सार में रेस्टोरेंट संचालक पर हमला:शराब की बोतल के पैसे देने को लेकर हुआ विवाद, 2 आरोपियों ने पिटाई कर फोन छीना

हिसार निवासी रेस्टोरेंट संचालक धीरज। - Dainik Bhaskar
हिसार निवासी रेस्टोरेंट संचालक धीरज।

हिसार में रेस्टोरेंट संचालक पर उसके ही दोस्तों ने शराब की बोतल के रुपए देने को लेकर हुए विवाद में हमला कर दिया। कार में सवार होकर आए दो व्यक्तियों ने उसे पीट-पीट कर घायल कर डाला। उसके हाथ से फोन छीन कर ले गए। बाद में फोन उसे वापस कर जान से मारने की धमकी दी। घायल को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

हिसार के न्यू माडल टाउन एक्सटेंशन धीरज ने बताया कि उसने सेक्टर-13 में रेस्टोरेंट खोल रखा है। रात को वह परिजात चौक ठेके पर शराब लेने गया था। वहां पर चेतन नाम का व्यक्ति मिला। वह उसका दोस्त भी है। ठेके से बीयर ली। मैंने मजाक में कहा चेतन भाई का ठेका है। रुपए देने की क्या जरूरत है। इस पर चेतन भड़क पड़ा। वह झगड़ा करने लगा।

तेरे बाप का ठेका है, जो रुपए नहीं देगा
चेतन ने बोला तेरे बाप का ठेका है। यह कहकर वहां से चला गया। मैंने उसको कॉल की। फोन पर कहा भाई ऐसे क्यों बोला। उसने कहा तू कहां है। मैंने कहा ठेके पर हूं। फिर वो वहां ब्रेजा गाड़ी में आया। उसके साथ एक और व्यक्ति था। आते ही उन्होंने गाड़ी की चाबी व फोन छीन लिया।

दोनों ने मिलकर बुरी तरह से पीटना शुरू किया
दोनों ने उसके साथ मार पिटाई की। आरोपियों ने धमकी दी कि तेरे को जान से मान देंगे। आगे से कभी मेरे साथ बात की तो। जाते हुए गाड़ी की चाबी व मोबाइल फोन वापस गाड़ी में डाल कर फरार हो गए। पुलिस ने उसके बयान पर मामला दर्ज कर हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है।

Spread the love