Welcome To Barwala Block (HISAR)

सीएम ने बरवाला में 5-7 वर्ष पूर्व की थी घोषणाएं, कई कार्य अधर में लटके

Share

बरवाला| मुख्यमंत्री मनोहर लाल वर्ष 2016 व 2018 में बरवाला आए थे। इस दौरान कपास मंडी में आयोजित रैली में उन्होंने बरवाला शहर व हलके के गांवों में विकास के लिए सवा सौ से अधिक घोषणाएं की थी। इनमें से कई कार्यों को प्रशासन द्वारा अमलीजामा पहनाया जा चुका है। लेकिन बरवाला शहर व क्षेत्र के कई कार्य ऐसे हैं जिन पर सीएम की घोषणा के 5-7 वर्षों से अधिकारियों की बेफिक्री व अनदेखी के चलते ये कार्य या तो शुरू नहीं हुए या फिर अधर में लटके पड़े हैं।

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.