सीएम ने बहबलपुर में पहुंचे स्कूली बच्चों से पूछा कि आपको टैबलेट मिल गए हैंं। बच्चों ने कहा कि मिल गए हैं, लेकिन एक स्कूली छात्रा ने कहा कि टैब चलते नहीं है। तब सभी हंस पड़े। इसके बाद उस बच्ची से टीचर ने माइक पकड़ लिया। सीएम ने DEO से पूछा कि कितने टैब चलते नहीं है।
तब DEO कुलदीप सिहाग ने कहा कि नेटवर्क के कारण कभी- कभी दिक्कत आ जाती है। सीएम ने लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ परिवार पहचान पत्र के बारे में जानकारी दी। जिन लोगों ने अपनी फैमिली आईडी नहीं बनाई, उनके मौके पर ही अधिकारियों को बनाने के आदेश दिए।