Welcome To Barwala Block (HISAR)

सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले-उनके समय में दलालों के माध्यम से होता था टीचरों का ट्रांसफर

Share

सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उनके समय में हर काम के लिए लोगों को चंडीगढ़ जाना पड़ता था। साथ ही ट्रांसफर के लिए मास्टर को चंडीगढ़ जाना पड़ता था। फिर गाड़ी में तेल डलवाने के लिए, खाने- पीने के लिए पैसे चाहिए होते थे। दलालों के माध्यम से ट्रांसफर होती। जब तक वह घर आता, तब तक दूसरा उस जगह पर उसका तबादला करवा जाता। सीएम ने कहा कि सिफारिश और पैसे ही तबादले होते थे। इसमें प्रत्येक को मेरिट के आधार पर चांस मिलता है। 95 प्रतिशत टीचर इस पॉलिसी से संतुष्ट थी,लेकिन प्रदेश में जबसे प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है। तबसे इन समस्याओं से लोगों को मुक्ति मिल गई है और टीचर भी खुशहाल है।    

बता दें कि सातरोड खास में आज जन संवाद कार्यक्रम में पहुंते थे। इस मौके पर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग पूर्व विधायक वेद नारंग हिसार के महापौर गौतम सरदाना सहित अन्य भाजपा के नेता मौजूद थे। वहीं मनोनीत पार्षद राजपाल मांझू ने कहा कि अमृत योजना में सड़कों का काम अधूरा है। सीएम ने अधिकारियों को कहा कि कितने समय में काम पूरा करोंगे। अधिकारियों ने कहा कि जल्द कर देंगे। तब सीएम ने कहा कि 1 महीने में गलियां बनाने के आदेश दिए। सीएम ने कहा कि सामुदायिक केंद्र बनाना है। तब लोगों ने कहा कि हां बनवाना है। सीएम ने इसे बनाने की मंजूरी दी। सातरोड के स्टेडियम में खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। सातरोड खास के अर्बन हेल्थ सेंटर की फिजिबिलिटी चेक करवाई जाएगी।

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.