Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

सीवरेज के खुले ढक्कन आए दिन लोगों को कर रहे चोटिल

बरवाला| शहर की विभिन्न गलियों में पिछले लंबे समय से सीवरेज लाइनों के ढक्कन टूटे हुए हैं। जिसके कारण आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस समस्या के समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि आए दिन हो रहे हादसों के मद्देनजर गलियों में टूटे पड़े सीवरेज लाइन के ढक्कनों को सही करवाया जाए।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व नगर पालिका की ओर से नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने भी एक पत्र जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को लिखा था जिसमें कहा गया था कि शहर की गलियों में टूटे पड़े सीवरेज लाइनों के मेन होल को दुरुस्त करवाया जाए। नपा ने भी टूटे मेनहोलों के कारण राहगीरों के चोटिल होने की बात कही थी। वहीं क्षेत्रवासी सुभाष, जितेंद्र, मोहित, अनिल, विशेष, मदनलाल, सचिन, नरेश, जगदीश, सतीश, अशोक आदि ने मांग की है कि विभाग जल्द इन टूटे हुए मेन होल के ढक्कनों को बदलवाएं।

Spread the love