Welcome To Barwala Block (HISAR)

हरियाणा भाजपा MLA‌ ‌‌-IAS अफसर की शादी :भव्य बिश्नोई ने पहनी क्रीम कलर की शेरवानी, लाल जोड़े में नजर आईं परी

Share

हरियाणा में भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस अफसर परी बिश्नोई की शादी राजस्थान के उदयपुर में धूमधाम से हुई। - Dainik Bhaskar
हरियाणा में भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस अफसर परी बिश्नोई की शादी राजस्थान के उदयपुर में धूमधाम से हुई।

हरियाणा के पूर्व CM चौधरी भजनलाल के पोते BJP विधायक भव्य बिश्नोई और आईएएस अफसर परी बिश्नोई शादी के परिणय सूत्र में बंध गए हैं। भव्य और परी की शादी राजस्थान के उदयपुर में धूमधाम से संपन्न हुई। इस शाही शादी में भव्य बिश्नोई क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आए तो वहीं उनकी दुल्हन परी बिश्नोई लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी।

इस कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। परी बिश्नोई ने अपनी हल्दी की रस्म के दौरान पिंक कलर का सूट पहना।

भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई और मां रेणुका बिश्नोई भी हरियाणा में विधायक रह चुके हैं। भव्य और परी की शादी के बाद अब बिश्नोई परिवार 3 राज्यों में रिसेप्शन देने की तैयारी कर रहा है। यह रिसेप्शन नई दिल्ली के अलावा हरियाणा के आदमपुर और राजस्थान के पुष्कर में होंगे। तीनों जगह रिसेप्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

कुलदीप बिश्नोई ने नई दिल्ली में होने वाले ग्रैंड रिसेप्शन के लिए तमाम केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उनके सभी मंत्रियों, कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ-साथ कई VVIP को न्योता दिया है।

तीनों रिसेप्शन का शेड्यूल

भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई की शादी का पहला रिसेप्शन 24 दिसंबर को राजस्थान के पुष्कर में होगा।

दूसरा रिसेप्शन 26 दिसंबर को हरियाणा के आदमपुर में होगा। भव्य बिश्नोई आदमपुर सीट से ही BJP के विधायक हैं। आदमपुर भजनलाल परिवार का गढ़ रहा है। स्व. भजनलाल के अलावा कुलदीप बिश्नोई और रेणुका बिश्नोई आदमपुर से विधायक रह चुकी हैं।

आदमपुर की अनाजमंडी में होने वाले रिसेप्शन में लगभग 1 लाख मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है। कुलदीप बिश्नोई ने इस रिसेप्शन के लिए हिसार लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों में न्योता दिया है।

तीसरा रिसेप्शन 27 दिसंबर को नई दिल्ली में होगा। इस रिसेप्शन के लिए कुलदीप बिश्नोई ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत मोदी सरकार के तमाम मंत्रियों, सांसदों और राजनीतिक जगत के दिग्गजों को न्योता दिया है।

अब देखिए शादी के PHOTOS…

भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई की शादी 22 दिसंबर की रात उदयपुर में हुई। इस दौरान फेरों से पहले भव्य और परी।
भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई की शादी 22 दिसंबर की रात उदयपुर में हुई। इस दौरान फेरों से पहले भव्य और परी।
सात फेरों की रस्म पूरी करते भव्य और परी बिश्नोई।
सात फेरों की रस्म पूरी करते भव्य और परी बिश्नोई।
राजस्थान में सात फेरों से पहले भव्य और परी ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई।
राजस्थान में सात फेरों से पहले भव्य और परी ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई।
शादी में फेरे लेते भव्य बिश्नोई और आईएएस अफसर परी बिश्नोई।
शादी में फेरे लेते भव्य बिश्नोई और आईएएस अफसर परी बिश्नोई।
परी बिश्नोई ने अपनी हल्दी की रस्म में पिंक कलर का सूट पहना।
परी बिश्नोई ने अपनी हल्दी की रस्म में पिंक कलर का सूट पहना।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भव्य बिश्नोई और परी को आशीर्वाद देने पहुंचे।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला भव्य बिश्नोई और परी को आशीर्वाद देने पहुंचे।
भव्य बिश्नोई की शादी में क्रिकेटर रवि बिश्नोई भी पहुंचे।
भव्य बिश्नोई की शादी में क्रिकेटर रवि बिश्नोई भी पहुंचे।
शादी की रस्मों से जुड़े फोटोशूट में भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई। इस दौरान भव्य की हुडी पर 'बन्ना' और परी की टीशर्ट पर 'बन्नी' लिखा हुआ था। बिश्नोई समाज में दूल्हे को 'बन्ना' और दुल्हन को 'बन्नी' कहा जाता है।
शादी की रस्मों से जुड़े फोटोशूट में भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई। इस दौरान भव्य की हुडी पर ‘बन्ना’ और परी की टीशर्ट पर ‘बन्नी’ लिखा हुआ था। बिश्नोई समाज में दूल्हे को ‘बन्ना’ और दुल्हन को ‘बन्नी’ कहा जाता है।
राजस्थान के पुष्कर में सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने रेत पर भव्य और परी के नाम उकेरे।
राजस्थान के पुष्कर में सेंड आर्टिस्ट अजय रावत ने रेत पर भव्य और परी के नाम उकेरे।

Share

    Other posts

    © 2024. All rights reserved.