Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

हांसी कोर्ट के बक्शीखाना में भिड़े 4 कैदी:लात-घूंसे चले, एक की आंख में लगी चोट; हिसार से पेशी पर लाई थी पुलिस

हांसी की बक्शी खाना कोर्ट में मारपीट के बाद कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस। - Dainik Bhaskar
हांसी की बक्शी खाना कोर्ट में मारपीट के बाद कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस।

 हिसार स्थित हांसी की बक्शी-खाना कोर्ट में पेशी के दौरान 4 कैदी आपस में भिड़ गए। 2-2 कैदियों के दो गुटों में जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान दो कैदियों को चोटें आई हैं, जिन्हें हांसी के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां से इलाज के बाद चारों कैदियों को वापस जेल भेज दिया गया।

हांसी सिटी थाना एसएचओ उदयभान गोदारा ने बताया कि आज सुबह हिसार से धर्मबीर और रविंद्र को पुलिस हांसी की बक्शी-खाना कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी। तभी साथ के दूसरे कैदी अजय और अंकित भी पेशी के लिए लाए गए। यहां पेशी के दौरान चारों कैदी आपस में भिड़ गए। इनमें से 2 कैदी एक तरफ थे और 2 दूसरी तरफ। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले।

घटना के बारे में जानकारी देते हांसी सिटी थाना एसएचओ उदयभान गोदारा।
घटना के बारे में जानकारी देते हांसी सिटी थाना एसएचओ उदयभान गोदारा।

एसएचओ उदयभान गोदारा ने बताया कि किसी के पास कोई भी हथियार नहीं था। दोनों में लात-घूंसे चले, जिसमें अंकित की आंख पर गहरी चोट आई है। उसके साथी को भी चोटें आई हैं। जिसके बाद घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया और इलाज के बाद वापस जेल में भेज दिया गया।

Spread the love