Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

हांसी कोर्ट के बक्शीखाना में भिड़े 4 कैदी:लात-घूंसे चले, एक की आंख में लगी चोट; हिसार से पेशी पर लाई थी पुलिस

हांसी की बक्शी खाना कोर्ट में मारपीट के बाद कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस। - Dainik Bhaskar
हांसी की बक्शी खाना कोर्ट में मारपीट के बाद कैदियों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस।

 हिसार स्थित हांसी की बक्शी-खाना कोर्ट में पेशी के दौरान 4 कैदी आपस में भिड़ गए। 2-2 कैदियों के दो गुटों में जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान दो कैदियों को चोटें आई हैं, जिन्हें हांसी के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां से इलाज के बाद चारों कैदियों को वापस जेल भेज दिया गया।

हांसी सिटी थाना एसएचओ उदयभान गोदारा ने बताया कि आज सुबह हिसार से धर्मबीर और रविंद्र को पुलिस हांसी की बक्शी-खाना कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी। तभी साथ के दूसरे कैदी अजय और अंकित भी पेशी के लिए लाए गए। यहां पेशी के दौरान चारों कैदी आपस में भिड़ गए। इनमें से 2 कैदी एक तरफ थे और 2 दूसरी तरफ। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले।

घटना के बारे में जानकारी देते हांसी सिटी थाना एसएचओ उदयभान गोदारा।
घटना के बारे में जानकारी देते हांसी सिटी थाना एसएचओ उदयभान गोदारा।

एसएचओ उदयभान गोदारा ने बताया कि किसी के पास कोई भी हथियार नहीं था। दोनों में लात-घूंसे चले, जिसमें अंकित की आंख पर गहरी चोट आई है। उसके साथी को भी चोटें आई हैं। जिसके बाद घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया और इलाज के बाद वापस जेल में भेज दिया गया।

Spread the love