Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

हांसी में प्राइवेट अस्पताल के बाहर कारपेंटर का धरना:डॉक्टर पर लेबर न देने का आरोप; 5 महीने से कर रहे थे काम

हांसी में अस्पताल के बाहर धरना दे रहे कारपेंटर। - Dainik Bhaskar
हांसी में अस्पताल के बाहर धरना दे रहे कारपेंटर।

हांसी में एक प्राइवेट अस्पताल में कारपेंटर का काम करने वाले मजदूरों ने लेबर न मिलने पर मंगलवार को धरना देकर हंगामा किया। दूसरी तरफ अस्पताल के संचालक ने एक मजदूर पर चोरी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं मजदूरों ने कहा कि उनका धरना मजदूरी न मिलने तक जारी रहेगा।

सीएमसी अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे मजदूरों ने बताया कि वे करीब 5 महीने से अस्पताल में कारपेंटर का काम कर रहे थे। डॉक्टर पहले तो उन्हें हर 15 दिनों में पैसे दे दिया करता था। लेकिन काम लगभग पूरा होने ही वाला था कि डॉक्टर ने मजदूरों से कहा की आपका काम मुझे पसंद नहीं आया। बाकी का काम मैं किसी ओर से करवाऊंगा।

मजदूरों ने कहा कि कोई बात नहीं, आप हमारा हिसाब कर दीजिए। इसके बाद डॉक्टर ने उनको पैसे नही दिए। मजदूरों ने डॉक्टर को नोटिस भी भेजे, लेकिन डॉक्टर ने उसका कोई भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद आज मंगलवार की सुबह हिसार और हांसी के सभी कारपेंटर ने सीएमसी अस्पताल के बाहर धरना दे दिया।

सीएमसी अस्पताल के डॉक्टर पंकज अहलावादी।
सीएमसी अस्पताल के डॉक्टर पंकज अहलावादी।

सीएमसी अस्पताल के डॉक्टर पंकज अहलावादी से बात की गई तो उन्होंने बताया की इनका एक मजदूर अस्पताल में ही रहता था। उसने अस्पताल से 2 सिलेंडर और भी कुछ सामान चोरी किया है। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। मजदूरों ने कहा की जब तक हमारे पैसे नहीं मिलेंगे, ये धरना ऐसे ही चलता रहेगा।

Spread the love