Welcome to Barwala Block (Hisar)

उकलाना को तहसील और अग्रोहा को उप-तहसील बनाने की मांग:शिक्षा मंत्री से मिले गोयल; बोले- सिर्फ दो दिन होते हैं सरकारी काम

          

बरवाला में टायर फटने से पलटी कार:4 लोग घायल; फुटपाथ क्रॉस कर दूसरी साइड पहुंची, टक्कर लगते ही ऑल्टो में लगी आग

          

बरवाला में कॉलेज पढ़ने गई छात्रा लापता:मां बोली- कागजात भी लेकर गई साथ, 4 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

          

हिसार में दो बाइकों की टक्कर:दो व्यक्ति गंभीर घायल, बरवाला से जा रहे थे गांव; 5 दिन बाद FIR

          

नारनौंद में कार से 480 बोतल अवैध शराब मिली:पुलिस बोली- ड्राइवर ने गाड़ी साइड में लगाई, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

          

हांसी में युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास:फंदा लगाते ही मौके पर पहुंचे परिजन; उतारकर अस्पताल ले गए

आत्महत्या के प्रयास के बाद हांसी के नागरिक अस्पताल में युवती को लेकर पहुंचे परिजन। - Dainik Bhaskar
आत्महत्या के प्रयास के बाद हांसी के नागरिक अस्पताल में युवती को लेकर पहुंचे परिजन।

हरियाणा के हिसार स्थित हांसी के नजदीक एक गांव में 20 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवती द्वारा फंदा लगाते ही परिजन कमरे में आ गए, जिसके बाद युवती को ऊपर उठाकर बचा लिया गया और युवती को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर आए।

नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात देखते हुए हिसार रेफर कर दिया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई।

जानकारी के अनुसार युवती हांसी के ही एक गांव की थी। वारदात के समय घर पर युवती अकेली थी, लेकिन जैसी ही युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसी दौरान परिजन घर में आ गए और फंदे पर लटकती देख परिजनों ने भागकर उसे ऊपर उठा लिया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए।

एमएलआर काटकर भेजा हिसार
नागरिक अस्पताल के चिकित्सक संदीप कुमार ने बताया कि एक युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उस दौरान युवती के गले पर फंदा लगाए जाने के निशान थे। जिसके बाद युवती की एमएलआर काटकर उसकी गंभीर हालात को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।

हांसी

Spread the love