Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

हांसी में CET एग्जाम में पकड़ा फर्जी परीक्षार्थी:NTA ने चंडीगढ़ से फेस रीडिंग कर पहचाना; सिंचाई विभाग में करता है नौकरी

आरोपी विकास को पकड़ कर ले जाते हुए पुलिस। वह नरवाना का रहने वाला है और फतेहाबाद के स्टूडेंट के स्थान पर पेपर दे रहा था। - Dainik Bhaskar
आरोपी विकास को पकड़ कर ले जाते हुए पुलिस। वह नरवाना का रहने वाला है और फतेहाबाद के स्टूडेंट के स्थान पर पेपर दे रहा था।

हरियाणा के हांसी के एसडी कन्या स्कूल में सीआईटी (CET) ग्रुप डी की परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। परीक्षा खत्म होने से महज 20 मिनट पहले उसे पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस जल्द ही मामला दर्ज कर सकती है।

जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे की शिफ्ट में भगत सिंह रोड स्थित एसडी कन्या स्कूल में परीक्षा चल रही थी। फर्जी परीक्षार्थी किसी अन्य के स्थान पर ग्रुप डी की परीक्षा दे रहा था। परीक्षा के दौरान चंडीगढ़ एनटीए ब्रांच ने एसडी कन्या स्कूल में बने सेंटर में फोन करके सूचना दी।

 

हांसी में परीक्षा केंद्र के बाहर लगी लोगों की भीड़।
हांसी में परीक्षा केंद्र के बाहर लगी लोगों की भीड़।

ब्रांच ने सेंटर के अधिकारियों को परीक्षार्थी का नाम बताया और उन्हें कहा की यही परीक्षार्थी संदिग्ध है। जिसके बाद सेंटर के अधिकारियों ने उसकी फोटो का मिलान किया। फोटो का मिलान न होने पर उसे पकड़ा गया और पुलिस को सौंपा गया।इस दौरान फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया।

पकड़े गए फर्जी परीक्षार्थी की पहचान नरवाना निवासी विकास के रूप में हुई है। वह फतेहाबाद के गांव संचाला निवासी प्रमोद के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। परीक्षा के दौरान उसने सेंटर में एंट्री कर ली थी। विकास पहले से सिंचाई विभाग में ग्रुप डी की नौकरी कर रहा है।

Spread the love