Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

हिसार के चार गांवों में नशा तस्करों के घर रेड:चमारखेडा, खैरी, मदनपुरा और उकलाना में सर्च, देर शाम तक ली गई घरों की तलाशी

हिसार के चमारखेड़ा गांव में सर्च करती नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ​​​​​​​की टीम। - Dainik Bhaskar
हिसार के चमारखेड़ा गांव में सर्च करती नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ​​​​​​​की टीम।

हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार शाम को हिसार जिले के चार गांवों में नशा तस्करों के घर रेड की। इस दौरान सभी के घरों में सर्च अभियान चलाया गया।

 

बरवाला में मिठाईयों के सैंपल भरने के मामले में फैक्ट्री संचालक को मिली राहत

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने डॉग के सहारे चमारखेड़ी, खैरी, मदनपुरा और उकलाना में सर्च की। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एडीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेशभर में ड्रग स्मगलरों के खिलाफ एक्शन के आदेश दिए हैं। इसके बाद शुक्रवार को हिसार में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इंचार्ज इंस्पेक्टर कर्मबीर सिह ने अपनी टीम के साथ चारों गांवों में रेड की। तलाशी अभियान के बाद पूर्व में ड्रग के कारोबार में संलिप्त रह चुके लोगों को चेतावनी भी दी गई।

बोबुआ गाँव में पराली जलाने पर वसूला जुर्माना

स्निफर डॉग माइकल ने ली घरों की तलाशी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने स्निफर डॉग माइकल की मदद से घरों की तलाशी ली। इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह ने बताया कि चमारखेडा, खैरी, उकलाना और मदनपुरा गांव से ड्रग की सप्लाई को लेकर कई शिकायतें आई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

Spread the love