Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश:फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए

          

गांवों को नई उड़ान, पीएम मोदी ने किया Grameen Bharat Mahotsav 2025 का भव्य उद्घाटन

          

उकलाना में दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त:दुकानदार को दी चेतावनी; नगरपालिका सचिव बोले- दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे

          

सोनीपत के 2 स्टार खिलाड़ियों काे अर्जुन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, परिवार में जश्न का माहौल

          

हिसार में दुकान से कपड़े चोरी :शॉल में 32 सूट छिपाकर ले गई 6 महिलाएं, चेक करने पर मालिक को हुई जानकारी

          

हिसार के चार गांवों में नशा तस्करों के घर रेड:चमारखेडा, खैरी, मदनपुरा और उकलाना में सर्च, देर शाम तक ली गई घरों की तलाशी

हिसार के चमारखेड़ा गांव में सर्च करती नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ​​​​​​​की टीम। - Dainik Bhaskar
हिसार के चमारखेड़ा गांव में सर्च करती नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ​​​​​​​की टीम।

हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार शाम को हिसार जिले के चार गांवों में नशा तस्करों के घर रेड की। इस दौरान सभी के घरों में सर्च अभियान चलाया गया।

 

बरवाला में मिठाईयों के सैंपल भरने के मामले में फैक्ट्री संचालक को मिली राहत

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने डॉग के सहारे चमारखेड़ी, खैरी, मदनपुरा और उकलाना में सर्च की। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख एडीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेशभर में ड्रग स्मगलरों के खिलाफ एक्शन के आदेश दिए हैं। इसके बाद शुक्रवार को हिसार में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इंचार्ज इंस्पेक्टर कर्मबीर सिह ने अपनी टीम के साथ चारों गांवों में रेड की। तलाशी अभियान के बाद पूर्व में ड्रग के कारोबार में संलिप्त रह चुके लोगों को चेतावनी भी दी गई।

बोबुआ गाँव में पराली जलाने पर वसूला जुर्माना

स्निफर डॉग माइकल ने ली घरों की तलाशी

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने स्निफर डॉग माइकल की मदद से घरों की तलाशी ली। इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह ने बताया कि चमारखेडा, खैरी, उकलाना और मदनपुरा गांव से ड्रग की सप्लाई को लेकर कई शिकायतें आई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

Spread the love