Welcome To Barwala Block (HISAR)

हिसार पहुंचा 400 टायर वाला ट्राला:7 महीने पहले मुंद्रा बंदरगाह से चला था; हजारों टन वजनी मशीन को पहुंचाना है बठिंडा

Share Now

रिफाइनरी मशीन पार्ट लेकर बठिंडा के लिए जा रहे ट्राले के लिए हिसार में रास्ता तैयार किया जा रहा है। - Dainik Bhaskar
रिफाइनरी मशीन पार्ट लेकर बठिंडा के लिए जा रहे ट्राले के लिए हिसार में रास्ता तैयार किया जा रहा है।

गुजरात की मुद्रा बंदरगाह से सात महीने पहले रिफाइनरी मशीन पार्ट लेकर बठिंडा के लिए चला 400 टायर वाला ट्राला शनिवार को हिसार के लांधड़ी टोल प्लाजा पर पहुंच गया। पहले भी मशीन के अलग-अलग पार्ट को बठिंडा रिफाइनरी भेजा जा चुका है। इस मशीन के वहां जाने के बाद सभी पार्ट को असेंबल कर पूरी मशीन तैयार कर तेल रिफाइनरी के काम में ली जाएगी।

अधिकारी ट्राले के साथ रास्ता साफ कराते हुए चल रहे हैं। यह हर रोज 7 किलोमीटर का सफर ही कर पाता है।
अधिकारी ट्राले के साथ रास्ता साफ कराते हुए चल रहे हैं। यह हर रोज 7 किलोमीटर का सफर ही कर पाता है।

हिसार पहुंचे ट्राले पर हजारों टन वजनी मशीन लोड है। महाराजा अग्रसेन नेशनल हाइवे 9 पर पहुंचे इस लोडिंग ट्राले को बठिंडा रिफाइनरी तक पहुंचाने के लिए हाइवे पर आ रहे अवरोधों को दूर किया जा रहा है। लांधड़ी टोल प्लाजा से आगे अग्रोहा चौक पर नेशनल हाईवे की सर्विस लाइन के साथ बनाए गए बरसाती नाले को मिट्टी और पत्थरों से भरकर रोड रोलर से जमाया जा रहा है।

हिसार के चार गांवों में नशा तस्करों के घर रेड:चमारखेडा, खैरी, मदनपुरा और उकलाना में सर्च, देर शाम तक ली गई घरों की तलाशी

रोड के साथ कच्चे रास्ते को भी रोड रोलर से समतल कर तैयार किया जा रहा है।
रोड के साथ कच्चे रास्ते को भी रोड रोलर से समतल कर तैयार किया जा रहा है।

रास्ते को करा रहे साफ

अधिकारियों को आशंका है कि भारी भरकम मशीन कहीं रास्ते में सड़क पर धंस न जाए। वहीं सर्विस लाइन के साथ बाजार में आने वाले मंदिर दुकानों के आगे रेंप, सीढ़ियों को भी तुड़वाया जा रहा। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से लेकर फाजिल्का तक नेशनल हाइवे पर करीब 8 मीटर का साफ रास्ता चाहिए।

400 टायर वाला ट्राला अभी हिसार के लांधड़ी टोल के पास पहुंचा है।
400 टायर वाला ट्राला अभी हिसार के लांधड़ी टोल के पास पहुंचा है।

एक दिन में 7 किमी दूरी होती है तय

लोडिंग ट्रक एक दिन में करीब 7 से 8 किलोमीटर की दूरी तय करता है। चींटी की चाल से चलने वाले लोडिंग ट्रक को करीब चार महीने का समय बठिंडा रिफाइनरी तक पहुंचाने में और लगेगा।

हाइवे पर बने मकानों के सामने की सीढ़ियों आदि को तोड़ कर ट्राले के लिए रास्ता बनाया जा रहा है।
हाइवे पर बने मकानों के सामने की सीढ़ियों आदि को तोड़ कर ट्राले के लिए रास्ता बनाया जा रहा है।
  1. हिसार के अग्रोहा धाम मेले में उमड़ी भीड़:बैंड बाजे के साथ पहुंचे लोग; ध्वजारेाहण के साथ हुआ शुभारंभ, says:

    […] […]

  2. वर्ल्ड कप में IND-ENG मैच:इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, भारत टूर्नामेंट में पहली बार पहले बैटिंग says:

    […] […]

  3. हरियाणा में फिर नॉन जाट फार्मूले पर BJP:जाट वोटर 22.2% लेकिन 4 पार्टियों में बंटे; सैनी को प्रदेशाध्यक् says:

    […] […]

© 2024. All rights reserved.